ETV Bharat / state

उत्तराखंड हादसे में लापता हुए शिवपुरी के चार युवकों में से एक का मिला शव - लापता

उत्तराखंड हादसे में लापता हुए शिवपुरी के एक युवक का शव मिल गया है. वहीं जिले के तीन युवकों की तलाश अभी भी जारी है.

Dead body
युवक का शव
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:50 AM IST

शिवपुरी। उत्तराखंड हादसे में लापता हुए शिवपुरी के चार युवकों में से एक के शव मिलने की सूचना सोमवार रात आई. शव की पहचान नरवर निवासी सोनू लोधी पुत्र सिकंदर सिंह उम्र 26 के रूप में हुई है. लापता हुए चारों युवकों के परिजन 8 फरवरी को उत्तराखंड के तपोवन रवाना हुए थे. जब पांच दिनों तक चारों युवकों की कोई खबर नहीं मिली तो वे शनिवार को ही तपोवन से शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे और रविवार को ही वापस आए. इतने में रात में ही सोनू के शव मिलने की जानकारी आई.

शिवपुरी आपदा में लापता चार युवक, घर लौटने की आस लगाए बैठे परिजन

तीन युवक अभी भी लापता

शव डेम के गेट के पास जमे मलबे में ही मिला है. चारों युवक इसी गेट पर वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे. प्रशासन द्वारा भेजा गया दल तपोवन में ही मौजूद है और शव सुपुदर्गी में लेने का प्रयास कर रहा है. अभी भी ग्राम धमकन के रहने वाले भानू सिकरवार पुत्र नाथू सिंह सिकरवार उम्र 28 वर्ष व गजेंद्र सिंह पबैया पुत्र राम सिंह उम्र 35 वर्ष और नरवर के रहने वाले राकेश नरवरिया पुत्र मेहताब सिंह उम्र 35 वर्ष की तलाश जारी है.

शिवपुरी। उत्तराखंड हादसे में लापता हुए शिवपुरी के चार युवकों में से एक के शव मिलने की सूचना सोमवार रात आई. शव की पहचान नरवर निवासी सोनू लोधी पुत्र सिकंदर सिंह उम्र 26 के रूप में हुई है. लापता हुए चारों युवकों के परिजन 8 फरवरी को उत्तराखंड के तपोवन रवाना हुए थे. जब पांच दिनों तक चारों युवकों की कोई खबर नहीं मिली तो वे शनिवार को ही तपोवन से शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे और रविवार को ही वापस आए. इतने में रात में ही सोनू के शव मिलने की जानकारी आई.

शिवपुरी आपदा में लापता चार युवक, घर लौटने की आस लगाए बैठे परिजन

तीन युवक अभी भी लापता

शव डेम के गेट के पास जमे मलबे में ही मिला है. चारों युवक इसी गेट पर वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे. प्रशासन द्वारा भेजा गया दल तपोवन में ही मौजूद है और शव सुपुदर्गी में लेने का प्रयास कर रहा है. अभी भी ग्राम धमकन के रहने वाले भानू सिकरवार पुत्र नाथू सिंह सिकरवार उम्र 28 वर्ष व गजेंद्र सिंह पबैया पुत्र राम सिंह उम्र 35 वर्ष और नरवर के रहने वाले राकेश नरवरिया पुत्र मेहताब सिंह उम्र 35 वर्ष की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.