ETV Bharat / state

crime news murder गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार - शिवपुरी गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से काटा

मध्यप्रदेश के बैतुल में एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें करीब एक दर्जन लोगों ने गांव के ही आदमी की पैरों में गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. परिवारीजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने लंबी जांच के बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (shivpuri crime news murder)

shivpuri crime news murde
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:07 PM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव बीते एक अक्टूबर की रात कछुआ गांव के रहने वाले अच्छे लाल रजक की हत्या लगभग एक दर्जन बदमाशों ने मिलकर कर दी थी. हथियारबंद बदमाशों ने पहले अच्छे लाल रजक के दोनों पैरों में गोली मारी थी. जिसके बाद सिर में कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. परिजनों ने एक दर्जन से अधिक नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस कर रही थी जांच. (shivpuri after being shot man was cut with an ax)

मृतक के पुत्र ने लड़की का फोटो फेसबुक पर कर दिया था वायरलः मिली जानकारी के अनुसार अच्छे लाल रजक गांव की उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. उसी मूल्य की दुकान को आरोपी हथियाना चाहते थे. इसी बात को लेकर अच्छे लाल कुशवाहा का विवाद आरोपियों के साथ चल रहा था. इसके अलावा आरोपियों में से एक आरोपी की बेटी का फोटो सरपंच के भतीजे ने खींच लिया था. उसी फोटो को अच्छे लाल कुशवाह के बेटे देवेंद्र ने फेसबुक पर वायरल कर दिया था. फोटो वायरल किए जाने की घटना पर दो पक्षों के बीच की लड़ाई में यह वारदात आग में पेट्रोल का काम कर गई. (shivpuri police arrested the accused)

दबंगों की गुंडई, जमीनी विवाद में महिलाओं पर भांजी लाठियां, मारपीट का वीडियो वायरल

इन आरोपियों को किया गिरफ्तारः पुलिस थाना पिछोर ने हत्या के अपराध में दस आरोपी दबोचे हैं. जिनके पास से हत्या करने के लिए उपयोग में लाए गए हथियार लाठियां, डंडा , फरसा व एक कट्टा 315 बोर को जब्त किया. पिछोर थाना पुलिस जनवेस पुत्र रामलाल पाल उम्र 40 साल, श्रीराम पुत्र मूंगा पाल उम्र 32 साल, इन्द्र पाल पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 25 साल, जगदीश पुत्र सिरनाम पाल उम्र 39 साल, कदम पुत्र राम सेवक पाल उम्र 28 साल, बृजेश पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 24 साल, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 21 साल, अनूप पुत्र रामलाल पाल उम्र 39 साल, कुंवर राज पुत्र बंशी पाल उम्र 50 साल, सेवक उर्फ रामसेवक पुत्र बंशीपाल उम्र 60 साल निवासी ग्राम कछौआ इसके अतिरिक्त तीन अन्य आरोपी सुनील लोधी ,कल्ला लोधी, भाई साहब लोधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. (shivpuri crime news murder)

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव बीते एक अक्टूबर की रात कछुआ गांव के रहने वाले अच्छे लाल रजक की हत्या लगभग एक दर्जन बदमाशों ने मिलकर कर दी थी. हथियारबंद बदमाशों ने पहले अच्छे लाल रजक के दोनों पैरों में गोली मारी थी. जिसके बाद सिर में कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. परिजनों ने एक दर्जन से अधिक नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस कर रही थी जांच. (shivpuri after being shot man was cut with an ax)

मृतक के पुत्र ने लड़की का फोटो फेसबुक पर कर दिया था वायरलः मिली जानकारी के अनुसार अच्छे लाल रजक गांव की उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. उसी मूल्य की दुकान को आरोपी हथियाना चाहते थे. इसी बात को लेकर अच्छे लाल कुशवाहा का विवाद आरोपियों के साथ चल रहा था. इसके अलावा आरोपियों में से एक आरोपी की बेटी का फोटो सरपंच के भतीजे ने खींच लिया था. उसी फोटो को अच्छे लाल कुशवाह के बेटे देवेंद्र ने फेसबुक पर वायरल कर दिया था. फोटो वायरल किए जाने की घटना पर दो पक्षों के बीच की लड़ाई में यह वारदात आग में पेट्रोल का काम कर गई. (shivpuri police arrested the accused)

दबंगों की गुंडई, जमीनी विवाद में महिलाओं पर भांजी लाठियां, मारपीट का वीडियो वायरल

इन आरोपियों को किया गिरफ्तारः पुलिस थाना पिछोर ने हत्या के अपराध में दस आरोपी दबोचे हैं. जिनके पास से हत्या करने के लिए उपयोग में लाए गए हथियार लाठियां, डंडा , फरसा व एक कट्टा 315 बोर को जब्त किया. पिछोर थाना पुलिस जनवेस पुत्र रामलाल पाल उम्र 40 साल, श्रीराम पुत्र मूंगा पाल उम्र 32 साल, इन्द्र पाल पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 25 साल, जगदीश पुत्र सिरनाम पाल उम्र 39 साल, कदम पुत्र राम सेवक पाल उम्र 28 साल, बृजेश पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 24 साल, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र कुंवर राज पाल उम्र 21 साल, अनूप पुत्र रामलाल पाल उम्र 39 साल, कुंवर राज पुत्र बंशी पाल उम्र 50 साल, सेवक उर्फ रामसेवक पुत्र बंशीपाल उम्र 60 साल निवासी ग्राम कछौआ इसके अतिरिक्त तीन अन्य आरोपी सुनील लोधी ,कल्ला लोधी, भाई साहब लोधी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. (shivpuri crime news murder)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.