शिवपुरी। बैराड़ नगर के सरकारी अस्पताल में रविवार को अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने पहुंची एक महिला की रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसके वहां से अचानक गायब हो जाने से पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. अस्पताल प्रशासन ने बैराड़ थाना पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मामले में सूचित कर दिया है.
बैराड़ के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे सहसराम थाना गसवानी जिला श्योपुर निवासी एक महिला 108 जननी एक्सप्रेस से अपने परिजनों के साथ अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने अस्पताल आई थी. इस दौरान महिला में कोरोना जैसे लक्षण नजर आने पर अस्पताल में पदस्थ मेल नर्स कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा कोरोना सैंपल लेकर रैपिट एंटीजन किट से जांच की तो महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को 108 एम्बुलेंस से शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान महिला अपने परिजनों के साथ वहां से अचानक गायब हो गई. कोरोना पॉजिटिव महिला के अचानक गायब हो जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. तुरंत ड्यूटी डॉ नरेन्द्र वर्मा ने बैराड़ पुलिस को सूचना दी. मोबाइल से परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर परिजनों द्वारा कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया. बैराड़ पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर श्योपुर जिले के गसवानी थाने पर सूचना देकर महिला की तलाश शुरू कर दी है.