शिवपुरी। विश्व युवा दिवस पर शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी डीके सुंदरियाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपनी छुपी शक्ति को पहचाने. युवाओं के अंदर हर कार्य को करने की शक्ति है. सुंदरियाल ने युवाओं को पेड़ देकर कोरोना से बचाव के लिए संकल्प दिलाया.
संस्था संयोजक रवि गोयल ने कहा कि 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1992 में 12 अगस्त के दिन विश्व युवा दिवस घोषित किया तब से ही हर साल इस दिन विश्व युवा दिवस मनाया जाता है.
इसका मकसद युवाओं की आवाज, कार्यों और पहल को सेलिब्रेट करने का अवसर देना है. इस साल विश्व युवा दिवस की थीम यूथ एगेंजमेंट फाॅर ग्लोबल एक्शन है. संस्था द्वारा मदकपुरा के युवा साथियों के साथ युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण को लेकर जनता को जागरुक करना और पौधे देकर पर्यावरण बचाना है.
कार्यकम में शिक्षक आनंद नीखरा ने कोरोना महामारी के बचाव के लिए युवाओं को अपने आस-पास के लोगों को जागरुक करने की अपील की. कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल और उनकी पूरी टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी सेन, शिक्षक आनंद नीखरा, सहायिका राधा यादव, सुपोषण सखी नीलम प्रजापति और रीना जाटव मौजूद रहे.