शिवपुरी। कोरोना ने जिले को अपने चपेट में ले लिया है. जिला प्रशासन इससे लोगों को सुरक्षित करने में लगा हुआ है. इस दौरान जिले के कई पुलिसकर्मी इससे संक्रमित भी हो चुकें है. इसके अलावा कई लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है. वहीं जिला के लोगों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी ऐसे भी है, जिन्होंने कोरोना को मात दे दिया है. महामारी को हराकर अपने ड्यूटी पर तैनात हुए कांस्टेबल छोटेलाल दंडोतिया लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. वे अब लोगों को फिर से महामारी के प्रति जागरूक करने में लग गए हैं.
कोरोना को दिया मात
बता दें शहर में पदस्थ कॉन्स्टेबल छोटेलाल दंडोतिया की कोरोना रिपोर्ट पिछले महीने पॉजिटिव आई थी. उन्होंने बताया कि उनको बुखार की समस्या थी. इसके बाद उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया. उसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वे 17 दिनों तक क्वारेंटीन में रहे और नियमित रूप से दवा ली.
आस्था से कोरोना के खिलाफ जंग! बाल्टी में हवन कर पूरे गांव में धुमाई गई धूनी
इसके बाद जैसे ही कांस्टेबल की तबीयत सही हुई, तो वह तुरंत ही सड़कों पर उतर गए और लोगों को जागरूक करने में लग गए. वो अब एक बार फिर से शहर वासियों से अपील करने लगे कि आप घर में रहें और सुरक्षित रहें. क्योंकि जान है, तो जहान है.