शिवपुरी। उप चुनाव से पहले बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में करैरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों ने 28 बसों और लगभग 137 वाहनों की मदद से ग्वालियर शहर के लिए रवानगी भरी है, जहां शाम के समय फूलबाग मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने समर्थक बीजेपी में शामिल होंगे.
![Supporters reached BJP's membership campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:22:27:1598097147_mp-shiv-kare-01-bjpsadsyta-mpc10021_22082020172005_2208f_1598097005_1094.jpg)
बता दें सिंधिया 22 पूर्व कांग्रेस विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं बीजेपी का दामन थामे सिंधिया राज्यसभा सांसद चुने गए, जिसके बाद वह पहली बार अपने गढ़ में 3 दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. उप चुनाव से पूर्व ग्वालियर में जिस तरह से बीजेपी ने सदस्यता अभियान का आगाज किया है, उस लिहाज से अंचल से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में सिंधिया के साथ जाने वालों की लंबी कतारें हैं.
पूर्व विधायक जसमंत जाटव के नेतृत्व में करैरा विधानसभा क्षेत्र और नरवर तहसील से हजारों कार्यकताओं ने 28 बसों सहित 137 वाहनों से ग्वालियर के लिए कूच किया. बीजेपी मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा और विधानसाभा प्रभारी केके श्रीवास्तव का कहना है कि इस सदस्यता अभियान के बाद करैरा अंचल में कांग्रेसियों को कार्यकर्ता मिलना मुश्किल हो जाएगा.
विधानसभा उप चुनाव के ठीक पहले इस तरह का आयोजन सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है. साथ ही जनता पर एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी डालने की रणनीति कही जा सकती है. हजारों समर्थक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. उनमें नरवर के संदीप महेष्वरी, करैरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे वीनस गोयल, राजीव सिकरवार, कमल सिंह लोधी, बद्री जाटव, अनिल राय, चिंटू लोधी, प्रमोद जैन जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उप चुनाव की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्लान घोषित नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक विसात पर सह और मात के खेल में बीजेपी-कांग्रेस पूरी तैयारी में जुट गया है. जिन 27 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, उनमें सबसे ज्यादा ग्वालियर अंचल की 16 सीटें हैं.