शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासी घमासान जारी है. जहां कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता दिनेश परिहार ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. दिनेश परिहार साइकल पर सवार होकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं.
जिले की करैरा विधानसभा में उपचुनाव के दौरान कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस की पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थी. साथ ही अन्य भी कई प्रदेश, जिला पदाधिकारियों ने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा ज्वाइन कर लिया था. वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार ने कांग्रेस को झटका दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. सपा ने दिनेश परिहार को उपचुनाव में बतौर अपना प्रत्याशी उतारने का भरोसा दिया है.
दिनेश परिहार ईटीवी भारत को बताया कि वह 15 साल से पार्टी की सेवा में थे, हर आंदोलन धरना में आगे आकर हिस्सा लेते थे. लेकिन जब पार्टी को उन्हें टिकिट देकर प्रोत्साहित करना था तो पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर बहुजन समज पार्टी से 2 महीने पहले आए व्यक्ति को टिकट दे दिया. परिहार ने कहा कि 'पार्टी के लिए आंदोलन करें हम, जेल जाए हम और टिकिट किसी और को मिले, यह कहा का न्याय है.'