शिवपुरी। बारिश के चलते नगरपालिका की पोल खुलती नजर आ रही है. शहर में जगह-जगह सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं, बारिश होने से गड्ढों में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शहर में झांसी तिराहा एबी रोड पर सड़कों में बने गड्ढे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सबब बना हुआ है. सड़क के बीचों-बीच गड्ढे होने की वजह से ढेर सारा पानी गड्ढों में भर जाता है. वहीं बाइक सवार को गड्ढों में गिरने का डर बना रहता है. सड़क की खराब हालत के चलते कई बार जाम की स्थिति बन जाती है.
इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन मौन साधे बैठा हुआ है. जब कोई बड़ा नेता नगर में आ जाए तो वहां पर मिट्टी भी डाली जाती है. रातों- रात नई रोड भी बना दी जाती है.