शिवपुरी। एमपी की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सूबे की सियासत में जुबानी जंग शोर मचा रही है. नेता एक दूसरे पर जमकर हमले बोल रहे हैं. बुधवार को नदी न्यास के अध्यक्ष रहे कम्प्यूटर बाबा ने भी शिवराज सरकार और बीजेपी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव धर्म और अधर्म का चुनाव है. धर्म की तरफ जनता जनार्दन मतदाता साधु संत और सत्य खड़ा है और अधर्म की तरफ भ्रष्ट शिवराज सरकार, 25 गद्दार और असत्य खड़ा है. कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि हमें अधर्म का नाश करना है और सत्य को विजय देना है.
ये भी पढ़ें:नेताओं को सता रहा नोटा का डर, पिछले चुनाव में इन 14 सीटों पर बिगाड़ा था खेल
कम्प्यूटर बाबा लोकतंत्र बचाओ यात्रा लेकर शिवपुरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैरागड़ बसस्टैंड पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और सिंधिया समर्थकों के साथ बीजेपी पर जुबानी हमले किए.
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि विधायकों ने जनता की वोट का सौदा किया है. इसलिए इस उपचुनाव में जनता धोखेबाज विधायकों को सबक सिखाएगी. सिंधिया समर्थकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है. संविधान के टुकडे-टुकड़े किए हैं. इन्होंने सज्जनता के साथ धोखा किया है. कमलनाथ सरकार के साथ धोखा किया है. संतों के साथ और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.
जिन 25 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनके क्षेत्रों में कम्प्यूटर बाबा लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाल कर इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायकों का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि भाजपा ने नोटो के दम पर सरकार बनाई है, जो लोकतंत्र की हत्या है. इसलिए ये चुनाव धर्म एवं अधर्म की लड़ाई बन गया है, जिसमें आम जनता के साथ संत समाज भी मैदान में उतर आया है.