शिवपुरी। करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 नवंबर को मतगणना होनी है. इसी के संबंध में शासकीय पीजी कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं, जिसमें खास तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं.
मतगणना के लिए की गई व्यवस्था
इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि, प्रत्येक गणना टेबल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. इसी प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जाएंगे. हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गिनती दो-दो कक्षों में की जाएगी. इसी के साथ हर कक्ष में 7-7 टेबल लगाई जाएगी. वहीं एक राउण्ड में 14 टेबलों पर मतगणना होगी.
डाक मत पत्रों के लिए लगाई गई अलग से टेबल
डाक मत पत्रों की गिनती के लिए डाक मत पत्रों की संख्या के आधार पर अलग से टेबल लगाई गई है. जहां मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगा. इसी के साथ एजेंटों को भी कंट्रोल यूनिट की डिस्प्ले दिखाकर डाले गए मतों की जानकारी दी जाएगी.
पढ़े: पूरी हुई मतगणना की तैयारी, काउंटिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की कराई गई रिहर्सल
कलेक्टर ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर फाइनल तैयारियां देखी. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, अपर कलेक्टर राजेश ओगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित नोडल अधिकारी मौजूद रहे.
पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 10 नवम्बर को सुबह 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी. इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानांतर रूप से जारी रहेगी. हालांकि, केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी, जो मतगणना शुरू होने से पहले यानी 10 नवम्बर को सुबह 8 बजे से होगी.
वीवीपैट की पर्चियां गिनने की प्रक्रिया भी बताई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रेण्डम रूप से 5 मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती अनिवार्य रूप से की जायेगी.
मोबाइल और अन्य सामग्री नहीं लाने की अनुमति
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि, मतगणना एजेंट समय पर मतगणना परिसर में प्रवेश करेंगे. इस दौरान परिसर में मोबाइल, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस सहित लाइटर लाने की अनुमति नहीं होगी. प्रवेश पत्र के जरिए ही मतगणना एजेंट प्रवेश कर सकेंगे.