शिवपुरी। पोहरी विधानसभा उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह के पोहरी दौरे की अटकलें तेज हो गई हैं. सीएम के संभावित दौरे की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है, मंगलवार को कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी पोहरी कॉलेज के साथ-साथ ग्राम ककरा पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी परिवारों से चर्चा की और उनकी समस्याएं भी सुनी. इस दौरान एसडीएम पोहरी जेपी गुप्ता तहसीलदार और संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे, मौके पर ग्राम वासियों की समस्या निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
हालांकि यह दौरा कलेक्टर ने शिवपुरी आने के बाद दूसरी बार किया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले के दौरे पर आ सकते हैं और पोहरी सहित बैराड़ का दौरा भी कर सकते हैं.
सीएम पोहरी में जहां सरकुला नदी पर बनने वाले 271 करोड़ की लागत वाले डैम का भूमिपूजन करेंगे, वहीं बैराड़ के कॉलेज का भूमिपूजन भी संभावित है. सीएम आदिवासियों के बीच भी जाएंगे. इसलिए एक गांव का चयन भी किया जा रहा है.