शिवपुरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति 2020-2021 की ऑनलाइन प्रथम अर्द्धवार्षिक बैठक का आयोजन राजीव लोचन शुक्ल अध्यक्ष नराकास और उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी भातिसी पुलिस बल की अध्यक्षता में हुई. राजीव लोचन शुक्ल अध्यक्ष नराकास ने सभी कार्यालय अध्यक्षों और प्रतिनिधियों का गर्म जोशी से स्वागत किया.
![Half yearly meeting held](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:33:31:1598169811_mp-shi-06-bethak-ayojit-pkg-mp10038_21082020210808_2108f_1598024288_1086.jpg)
इस दौरान केंद्रीय सरकार के कार्यालय, उपक्रम, बैंकों के 22 अध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने बेविनार पर आयोजित बैठक में भाग लिया. बैठक में हिंदी प्रशिक्षण, ऑनलाइन तिमाही प्रगति रिपोर्ट, राजभाषा अधिनियम 1963 का अनुपालन, हिंदी संबधी प्रोत्साहन योजनाओं, हिंदी में पत्राचार सहित कम्प्यूटर पर हिंदी में कार्य करने और राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में दिए ये सुझाव
1. नराकस की एक डिजिटल पत्रिका का प्रकाशन किया जाना है.
2. कार्यालयों के बीच एक हिंदी की परिचर्चा आकाशवाणी में ऑनलाइन आयोजित किया जाना है.
3. नराकास सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख की उपिस्थति शत-प्रतिशत करना है.
उपरोक्त सुझाव के अनुपालन के सभी कार्यालय अध्यक्षों ने मिल-जुलकर कार्य करने के लिए संकल्प लिया. वहीं आखिरी में अध्यक्ष ने नराकास गतिविधियों में प्रत्येक कार्यालय से सहयोग की अपेक्षा और कार्यालयों में संघ की राजभाषा नीति का सफल क्रियान्वयन की अपील की.