शिवपुरी। लुकवासा में हनुमान मंदिर के पास सराफा दुकान से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तीन नकाबपोश महिलाएं सराफा व्यवसायी दुर्गेश सोनी की दुकान पर आईं और हार दिखाने को कहा. दुकानदार जब महिलाओं को हार दिखा रहा था तभी उनमें से एक महिला ने बड़ी ही चालाकी से एक हार चुरा लिया.
दुकार पर आई तीनों नकाबपोश महिलाएं हार देखने के बाद बिना कुछ लिए ही दुकान से चली गईं. जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता, तब तक उसका एक तौले का हार महिलाओं ने चुरा लिया था. महिलाओं के जाने के बाद जब हार चोरी होने की जानकारी जैसे ही व्यापारी को लगी, व्यापारी ने मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात महिला आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.