शिवपुरी। चुनावी साल में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद, मंत्री एवं विधायक सभी अब विकास कार्य गिनाने आमजन के बीच पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं. इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से लेकर आवेदन तक सारे चीज का निराकरण मौके पर किया जाता है.
BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन
शिवपुरी दौरे पर रहेंगे सिंधिया: इस यात्रा में केंद्रीय नगरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 20 और 21 फरवरी को शामिल होने के लिए शिवपुरी पहुंचेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचयात लुकवासा आए. यहां उन्होंने गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित लुकवासा नगर की अनाज मंडी प्रांगण में सिंधिया के विकास यात्रा के साथ होने वाली जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
सिसोदिया ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण: शिवपुरी के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 और 21 फरवरी को शिवपुरी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह जिले की विकास यात्रा के साथ ही करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर और कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लुकवासा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सिंधिया 20 फरवरी को शाम 5 बजकर 10 मिनट पर ग्वालियर से नरवर पहुंचेंगे. यहां 6 बजकर 30 मिनट पर होने वाली विकास यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद नरवर में एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
कमलनाथ के कठघरे में शिवराज, विकास यात्रा पर ऐसा बोले के हिल गई सरकार
सिंधिया शिवपुरी में करेंगे विश्राम: केंद्रीय मंत्री सिंधिया 20 फरवरी को रात में शिवपुरी में ही विश्राम करेंगे. शुक्रवार को प्रभारी मंत्री के साथ कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एसडीएम ब्रज बिहारी श्रीवास्तव, जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे.