भोपाल। शिवपुरी में खुले में शौच करने पर दो मासूमों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में घिरी सरकार इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की तैयारी कर रही है. कानून मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि शिवपुरी की घटना हृदय विदारक है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा 'हम कानून विभाग से कोशिश करेंगे कि इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.' वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है कानून का डर खत्म हो गया है.
गौरतलब है कि शिवपुरी में दो मासूमों की गांव के 2 दबंगों ने इसलिए हत्या कर दी थी कि वह खुले में शौच कर रहे थे. दोनों मासूमों की आरोपियों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.