शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी में महान वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर महारानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आदिवासी बस्ती में फल वितरण कर पुण्यतिथि मनाई गई.
इस अवसर पर पाल बघेल समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह बघेल और भाजपा मंडल अध्यक्ष पोहरी आशुतोष जैमिनी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महारानी अहिल्याबाई कुशल व आदर्श शासक, उदारता के लिए प्रसिद्ध थी. लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने मध्य प्रदेश के होल्कर राज्य की महारानी के रूप में संपूर्ण भारत की एकता व अखंडता के लिए योगदान दिया.