शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव आगे हैं. वे भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव से करीब 10 हजार वोट से लीड लिए हुए हैं.भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव के पीछे होने के समाचार मिलने के बाद वे मतगणना स्थल पीजी कॉलेज से बाहर निकल गए. जब उनसे पूछा गया कि वह कहां जा रहे हैं, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि बीजेपी प्रत्याशी ने दावा किया है कि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. बीजेपी जीत दर्ज करेगी. पूरे राउंड की गिनती होने पर ही तस्वीर सामने आ सकेगी.
मौजूदा स्थिति
प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. 28 सीटों के रुझान में 20 सीटों पर भाजपा और 7 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है. अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है.
बहुमत का समीकरण
- विधानसभा की कुल सीटें- 230
- दमोह विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या- 229
- उपचुनाव- 28 सीटें
- बहुमत का आंकड़ा-115
- बीजेपी-107 (बहुमत के लिए 8 सीटें चाहिए)
- कांग्रेस- 87 (बहुमत के लिए 28 सीटें चाहिए)