शिवपुरी। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने शनिवार को पोहरी विधानसभा के ग्राम बूढदा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय टुंडाराम गर्ग की समाधि स्थल पर उनकी जयंती के अवसर दीप प्रज्ज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर स्वर्गीय टुंडाराम गर्ग की समाधि स्थल पर जामुन के पौधे का रोपण किया गया.
अंग्रेजी हुकूमत टुंडाराम गर्ग के हौसलों को नहीं तोड़ पाई
पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बताया कि स्वर्गीय टुंडाराम गर्ग को अंग्रजी हुकूमत ने गांधीजी के असहयोग आंदोलन के दौरान कर्नाटक के गुलबर्गा जेल में दो साल के लिए कारागार में बंद करवा दिया था. इसके बाद भी अंग्रेजी हुकूमत टुंडाराम गर्ग के हौसलों को नहीं तोड़ पाई और उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया. पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि अब हम देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहे हैं. हमारा कर्तव्य है कि जिन पवित्र अमर आत्माओं ने हमें आजादी दिलवाई है. उनके त्याग और बलिदान को नई पीढ़ी को अवगत करायें एवं उनके अंदर देश भक्ति का जोश भरें.
यह भी पढ़ेंः शिवपुरी: बीजेपी ने शुरू किया महा जनसंपर्क अभियान
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वो अपने अतीत और विरासत के गर्व से पल पल जुड़ा रहे. भारत के पास तो गर्व करने के लिए समृद्ध इतिहास है. चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है. इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र हरिओम गर्ग, सुपौत्र अंकुर गर्ग के साथ परिवार जन प्रेमनारायण गर्ग और ग्रामीण जन सुरेश धाकड़ जनपद सदस्य, गणेश धाकड़ सुरेंद्र सिंह तोमर धीरा रावत नरोत्तम रावत अभिषेक गुप्ता आदि उपस्तिथ मौजूद रहे.