शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार के द्वारा आज एक युवक से बदसलूकी की गई. जिसके बाद वहां ग्रामीण एकत्रित चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है थानेदार शराब के नशे में था. और बाइक हटाने को लेकर ग्रामीणों से अभद्रता करने लगा, और बात ही बात में मारपीट करने पर उतारू हो गया. इस दौरान कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह की हरकतों का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उसने ग्रामीणों पर लाठियां चलाने लगा. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को मेडिकल के लिए भिज दिए. साथ ही ग्रामीणों को समझाइश भी दिए हैं.
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी का व्यापारी लल्लन छिरौलिया से विवाद हो गया, और जब उनका छोटा भाई धमेंद्र छिरौलिया बीच-बचाव करने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने उसके साथ मारपीट कर शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों के मुताबिक थाना प्रभारी ने पिस्टल निकालकर व्यापारी के छाती पर तान दी.इस दौरान टीआई के साथ भी धक्का मुक्की की गई. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में व्यापारी और भाजपा नेता भी थाने पहुंच गए. लिहाजा मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने भीड़ को शांत कराया.
सरपंच रामेंद्र छिरौलिया का कहना है कि पहले भी क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की घटना हुई हैं, जिसमें इन्होंने लेन-देन करके छोड़ दिया. इस मामले में मैंने शिकायत की थी. साथ ही वीडियो भी दिखाया था. इसलिए टीआई पिछले दो महीनों से मुझसे खीझ रखते हैं. इसकी शिकायत पहले भी एसपी और विधायक यशोधरा राजे सिंधिया से कर चुके हैं. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है.