ETV Bharat / state

बती आदिवासी बनीं सहरिया विकास परिषद की जिलाध्यक्ष - सहरिया विकास प्राधिकरण

शिवपुरी में जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी को सहरिया विकास परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी को जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद से सहरिया जाति के लोगों में खुशी का माहौल है, अब उनकी समस्याओं को ऊपर तक उठाया जा सकेगा.

bati adiwasi, janpad president
बती आदिवासी, जनपद अध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:27 AM IST

शिवपुरी। करैरा जनपद पंचायत की जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी को सहरिया विकास परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये नियुक्ति मुकेश मल्होत्रा, प्रदेश अध्यक्ष सहरिया विकास प्राधिकरण ने की है. बती आदिवासी की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य सहरिया जाति के लोगों को बढ़ावा देना है.

जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी को जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद से सहरिया जाति के लोगों में एक चेतना आएगी और उनकी समस्याओं को ऊपर तक उठाया जा सकेगा. साथ ही उन्हें विकास के अवसर मिलेंगे. बती आदिवासी को सहरिया विकास परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के लोगों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक रणवीर सिंह रावत, करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव, पूर्व विधायक रमेश खटीक, डॉ. अरविंद बेडर, पंडित राम गोपाल चौधरी, लोकपाल सिंह लोधी जनपद अध्यक्ष पिछोर, मुकेश खटीक जनपद अध्यक्ष नरवर, हेमंत शर्मा, वीनस गोयल, अमन लोधी, महेश आदिवासी, नीरज लोधी जनपद सदस्य, कप्तान पाल जनपद सदस्य सहित अनेक लोग शामिल हैं.

शिवपुरी। करैरा जनपद पंचायत की जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी को सहरिया विकास परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये नियुक्ति मुकेश मल्होत्रा, प्रदेश अध्यक्ष सहरिया विकास प्राधिकरण ने की है. बती आदिवासी की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य सहरिया जाति के लोगों को बढ़ावा देना है.

जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी को जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद से सहरिया जाति के लोगों में एक चेतना आएगी और उनकी समस्याओं को ऊपर तक उठाया जा सकेगा. साथ ही उन्हें विकास के अवसर मिलेंगे. बती आदिवासी को सहरिया विकास परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के लोगों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक रणवीर सिंह रावत, करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव, पूर्व विधायक रमेश खटीक, डॉ. अरविंद बेडर, पंडित राम गोपाल चौधरी, लोकपाल सिंह लोधी जनपद अध्यक्ष पिछोर, मुकेश खटीक जनपद अध्यक्ष नरवर, हेमंत शर्मा, वीनस गोयल, अमन लोधी, महेश आदिवासी, नीरज लोधी जनपद सदस्य, कप्तान पाल जनपद सदस्य सहित अनेक लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.