शिवपुरी। बीते 30 सालों से शिवपुरी का एक वार्ड ऐसा है, जहां रोड की बदहाली के कारण न तो कचरा वाहन आता है और न ही इमरजेंसी वाहन. लाख शिकायतें और आवेदन के बाद भी वहां के रहवासी इतने बुरे हालातों में रहने को मजबूर हैं. गर्मी और ठंडी का मौसम तो जैसे-तैसे कच्ची सड़क के धचकों में निकल जाता है, लेकिन बारिश के दिनों में आलम ये हो जाता है कि उस सड़क से जो भी गाड़ी निकालने की कोशिश करता है, उसकी गाड़ी या तो वहां फंस जाती है या पूरी खराब हो जाती है.
शिवपुरी के वार्ड नंबर 1 में रहवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. वार्डवासी बताते हैं कि पिछले 30 साल से हम ऐसी ही कंडीशन देख रहे हैं लेकिन नगर पालिका के अधिकारी अब तक इस कॉलोनी में स्थिति को देखने तक नहीं आए हैं. उनका कहना है कि इस समय अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो चार पहिया वाहन इस दलदल में फंस जाता है, जिससे लोगों को और भारी समस्या होती है.
ये भी पढ़ें- इंदौर से दो स्पेशल ट्रेनों का जल्द होगा संचालन, रेलवे मंत्रालय ने दी अनुमति
हैरानी की बात तो यह है कि इस वार्ड के पार्षद भी पिछले पांच साल में वार्ड में विकास के नाम पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है की हमने नगर पालिका में भी आवेदन दिया है लेकिन फिर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.