ETV Bharat / state

Shivpuri auto seize: डंडा बैंक परेशान कर रहा है , फांसी लगाएंगे, जहर खाएंगे, RTO और प्रशासन होगा जिम्मेदार - शिवपुरी लेटेस्ट अपडेट न्यूज

हम फांसी लगा लेंगे, जहर खा लेंगे तो जिम्मेदार आरटीओ और प्रशासन होगा. हाईकोर्ट ने शहर में चल रहे अवैध ऑटो पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद प्रशासन ने उनकी धरपकड़ शुरु कर दी. इससे नाराज होकर ऑटो चालकों ने जान देने की बात कही. (auto driver angry on seizing auto shivpuri)

Shivpur auto seize
फांसी लगाएंगे, जहर खाएंगे, RTO और प्रशासन होगा जिम्मेदार
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 9:53 PM IST

शिवपुरी। न्यायालय के आदेश के बाद आरटीओ द्वारा शहर में ऑटो चालकों के विरुद्ध अचानक शुरु की गई कार्यवाही के खिलाफ ऑटो वालों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि प्रशासन को यदि कार्यवाही करना थी तो उन्हें पहले समय देना चाहिए था.(auto seize threat suicide shivpuri)

हम फांसी लगाएंगे, जहर खाएंगे तो जिम्मेदार RTO और प्रशासन होगा

कोर्ट के आदेश के बाद उनके जप्त होने से ऑटो चालक गुस्से में हैं. उनका कहना है कि उनके सामने अब फांसी लगाने और जहर खाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. ऑटो वालों का कहना है कि पिछले दो साल में ऑटो न चलने से वह सब बैंक के कर्जदार बन गए हैं. रोजाना कमा कर उनको ब्याज अदा कर रहे थे, लेकिन अब उनका ब्याज नहीं जाने से दो दिन में ही बैंक वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. इन हालातों में वह (action on auto hc order shivpuri) आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं. अगर किसी ऑटो चालक ने आत्महत्या की, तो उसके जिम्मेदार RTO और प्रशासन होगा.

डंडा बैंक परेशान कर रहा है , फांसी लगाएंगे, जहर खाएंगे

Gwalior Drone Mela 2021: नई उड़ान की ओर MP, पहली बार ग्वालियर में लगेगा ड्रोन मेला, 11 दिसंबर को 20 कंपनियां देंगी प्रजेंटेशन

ऑटो जब्त करने से गुस्से में ऑटो चालक

ऑटो चालकों ने बताया कि शहर में ऐसे आधा सैकड़ा से अधिक ऑटो चालक हैं, जिन्होंने परमिट और फिटनेस की पर्चियां कटवा ली हैं. फाइल आरटीओ के यहां पेंडिंग पड़ी हुई है. ऐसे ऑटो वालों पर भी आरटीओ ने कार्यवाही की है. ऑटो चालकों ने आरटीओ कार्यालय के स्टाफ पर खुल कर आरोप लगाया कि वहां कोई भी बाबू बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता. अगर कोई ऑटो वाला बिना दलाल के काम करवाना चाहता है तो उसका काम भी आरटीओ कार्यालय में नहीं किया जाता है.

शिवपुरी। न्यायालय के आदेश के बाद आरटीओ द्वारा शहर में ऑटो चालकों के विरुद्ध अचानक शुरु की गई कार्यवाही के खिलाफ ऑटो वालों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि प्रशासन को यदि कार्यवाही करना थी तो उन्हें पहले समय देना चाहिए था.(auto seize threat suicide shivpuri)

हम फांसी लगाएंगे, जहर खाएंगे तो जिम्मेदार RTO और प्रशासन होगा

कोर्ट के आदेश के बाद उनके जप्त होने से ऑटो चालक गुस्से में हैं. उनका कहना है कि उनके सामने अब फांसी लगाने और जहर खाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. ऑटो वालों का कहना है कि पिछले दो साल में ऑटो न चलने से वह सब बैंक के कर्जदार बन गए हैं. रोजाना कमा कर उनको ब्याज अदा कर रहे थे, लेकिन अब उनका ब्याज नहीं जाने से दो दिन में ही बैंक वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. इन हालातों में वह (action on auto hc order shivpuri) आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं. अगर किसी ऑटो चालक ने आत्महत्या की, तो उसके जिम्मेदार RTO और प्रशासन होगा.

डंडा बैंक परेशान कर रहा है , फांसी लगाएंगे, जहर खाएंगे

Gwalior Drone Mela 2021: नई उड़ान की ओर MP, पहली बार ग्वालियर में लगेगा ड्रोन मेला, 11 दिसंबर को 20 कंपनियां देंगी प्रजेंटेशन

ऑटो जब्त करने से गुस्से में ऑटो चालक

ऑटो चालकों ने बताया कि शहर में ऐसे आधा सैकड़ा से अधिक ऑटो चालक हैं, जिन्होंने परमिट और फिटनेस की पर्चियां कटवा ली हैं. फाइल आरटीओ के यहां पेंडिंग पड़ी हुई है. ऐसे ऑटो वालों पर भी आरटीओ ने कार्यवाही की है. ऑटो चालकों ने आरटीओ कार्यालय के स्टाफ पर खुल कर आरोप लगाया कि वहां कोई भी बाबू बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता. अगर कोई ऑटो वाला बिना दलाल के काम करवाना चाहता है तो उसका काम भी आरटीओ कार्यालय में नहीं किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.