शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के शरीर पर लगे जख्म के निशान उस पर हुए जुल्म की दास्तां बयां कर रहे हैं. उसकी ताई उसे चिमटे से दागती थी और डंडे से पिटाई करती थी. बच्ची की प्रताड़ना से जुड़े इस मामले में शिवपुरी की बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुए चाइल्डलाइन को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. देहात थाना प्रभारी को पत्र भी लिखा है. बाल कल्याण समिति के पत्र के आधार पर देहात थाना पुलिस ने देर शाम आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास रहने वाली महिला गायत्री लखेरा अपनी पांच साल की भतीजी रानी दिवाकर (परिवर्तित नाम) को मामूली शरारत करने पर चिमटे से जलाती थी और डंडे से मारती थी. शुक्रवार शाम महिला गायत्री ने अपनी भतीजी रानी को बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान उभर आये. उसके बाद किसी तरह बालिका अपनी ताई के घर से भाग कर पास के एक पार्क में पहुंच गई. जहां उसे लावारिस हाल में देखने पर वहां घूमने वाले लोगों ने इसकी सूचना चाइल्डलाइन को 1098 पर फोन करके दी.
छोटी सी गलती पर भी मासूम को चिमटे से दागती थी ताई, डंडे से करती थी पिटाई
एक महिला शरारत करने पर अपनी भतीजी को चिमटे से दागती थी और बेरहमी से पीटती थी. मामला सामने आते ही चाइल्डलाइन ने संज्ञान लिया और स्थानीय पुलिस को पत्र लिखकर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के शरीर पर लगे जख्म के निशान उस पर हुए जुल्म की दास्तां बयां कर रहे हैं. उसकी ताई उसे चिमटे से दागती थी और डंडे से पिटाई करती थी. बच्ची की प्रताड़ना से जुड़े इस मामले में शिवपुरी की बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुए चाइल्डलाइन को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. देहात थाना प्रभारी को पत्र भी लिखा है. बाल कल्याण समिति के पत्र के आधार पर देहात थाना पुलिस ने देर शाम आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास रहने वाली महिला गायत्री लखेरा अपनी पांच साल की भतीजी रानी दिवाकर (परिवर्तित नाम) को मामूली शरारत करने पर चिमटे से जलाती थी और डंडे से मारती थी. शुक्रवार शाम महिला गायत्री ने अपनी भतीजी रानी को बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान उभर आये. उसके बाद किसी तरह बालिका अपनी ताई के घर से भाग कर पास के एक पार्क में पहुंच गई. जहां उसे लावारिस हाल में देखने पर वहां घूमने वाले लोगों ने इसकी सूचना चाइल्डलाइन को 1098 पर फोन करके दी.