शिवपुरी। जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद पांच घंटे तक उसका शव बेड पर पड़ा रहा और उसे चींटियां खाती रहीं. मरीजों ने ड्यूटी डॉक्टर और नर्सों को जानकारी दी पर उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
घटना की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को बेहद असंवेदनशील बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मानवता और इंसानियत को शर्मसार करती हैं, वहीं सीएम कमलनाथ ने इस मामले की जांच में दोषी और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
-
ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है , बर्दाश्त क़तई नहीं की जा सकती है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
घटना के जाँच के आदेश , जाँच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
2 /2
">ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है , बर्दाश्त क़तई नहीं की जा सकती है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 16, 2019
घटना के जाँच के आदेश , जाँच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
2 /2ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है , बर्दाश्त क़तई नहीं की जा सकती है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 16, 2019
घटना के जाँच के आदेश , जाँच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
2 /2
बताया जा रहा है कि मरीज अस्पताल में 4 दिनों से भर्ती था. मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी. जब उसकी पत्नी ने शव में चींटियां लगते देखा, तो उसने आकर इसे हटाया. बता दें कि जिला अस्पताल में 10 दिन के अंदर लापरवाही का ये तीसरा मामला सामने आया है.