शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए शासन स्तर से जिले में एंटीजन रैपिड किट उपलब्ध कराए गए हैं. जिला अस्पताल में एंटिजन रैपिड किट आने के बाद उसे सभी सीएचसी, पीएचसी पर भी भेजा गया. जहां शनिवार को बैराड़ के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से आई एंटीजन किट से 9 लोगों की जांच की गई. बैराड़ के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ हरीश आर्य ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमित होने का अंदेशा होगा उनकी जांच अब किट से की जाएगी.
तीन सिस्टम से शुरू हुई कोरोना की जांच
जिले में शुरुआती दौर में जहां सिर्फ एक सिस्टम से ही कोरोना की जांच होती थी, वहीं अब तीन तरह के सिस्टम से संक्रमण की जांच शुरू कर दी गई. पहले आरटी-पीसीआर सिस्टम से कोरोना संक्रमण की जांच होती थी. इसके बाद ट्रू-नॉट मशीन से जिला अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध हुई. अब एंटीजन किट से जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है.
आधा घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
बैराड़ के सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ संजीव सिंह ने बताया कि एंटीजन किट से जांच करने के लिए भी संदिग्ध के गले व नाक की लार ली जाएगी. सैंपल को किट पर डाला जाएगा. इसके करीब तीस मिनट के अंदर किट रिपोर्ट दे देगी. पॉजिटिव आने पर मरीज को भर्ती कराया जाएगा. यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसका आरटी-पीसीआर लैब में दोबारा परीक्षण किया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट 1-2 दिन में उपलब्ध हो जाएगी. इस किट से कम समय में अधिक लोगों की जांच की जा सकेगी. 'एंटीजन टेस्ट से यह पता चलता है कि व्यक्ति वायरस से संक्रमित है या नहीं. इस टेस्ट का यह फायदा है कि इसमें आधा घंटे में परिणाम मिल जाते हैं. इस किट से सैंपल लेने के बाद तुरंत ही टेस्ट किया जाता है.