ETV Bharat / state

शिवपुरी : कियोस्क बैंक संचालक के साथ हुई लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी जिले की सेंट्रल बैंक कियोस्क संचालक रामकुमार से लूट के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मामले में अभी तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.

Another accused arrested in robbery case with bank kiosk operator in shivpuri
लूट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:27 PM IST

शिवपुरी। बीते दिनों हुई सेंट्रल बैंक कियोस्क संचालक रामकुमार से लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले से जुड़े दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि मामले से जुड़े चार आरोपियों को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल बीते दिनों नयागांव निवासी रामकुमार लोधी से कुछ अज्ञात आरोपियों ने पांच लाख 15 हजार रूपए और मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया था. जिसकी शिकायत भौंती थाना में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 29 जून को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद गुरूवार को फिर पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के मामले का एक आरोपी अपने घर आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था. वहीं बता दें कि आरोपियों से 25 हजार रूपए की नकदी भी बरामद कर ली है. कार्रवाई में थाना प्रभारी भौंती सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, खोड़ चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश जाट, आरक्षक सुखबीर जाट, संजय धाकड़, नवनीत जाट, धर्मवीर रावत और आरक्षक प्रदीप बघेल की सराहनीय भूमिका रही.

शिवपुरी। बीते दिनों हुई सेंट्रल बैंक कियोस्क संचालक रामकुमार से लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले से जुड़े दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि मामले से जुड़े चार आरोपियों को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल बीते दिनों नयागांव निवासी रामकुमार लोधी से कुछ अज्ञात आरोपियों ने पांच लाख 15 हजार रूपए और मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया था. जिसकी शिकायत भौंती थाना में की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 29 जून को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद गुरूवार को फिर पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के मामले का एक आरोपी अपने घर आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया था. वहीं बता दें कि आरोपियों से 25 हजार रूपए की नकदी भी बरामद कर ली है. कार्रवाई में थाना प्रभारी भौंती सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, खोड़ चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश जाट, आरक्षक सुखबीर जाट, संजय धाकड़, नवनीत जाट, धर्मवीर रावत और आरक्षक प्रदीप बघेल की सराहनीय भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.