शिवपुरी। जिले की बैराड़ तहसील के ग्राम टोड़ा में एक किसान के खेत में खुदाई में निकली मूर्ति गांव में कौतूहल का विषय बन गई है. दरअसल, गांव के ही गजराज सिंह धाकड़ के खेत के पास खुदाई के दौरान एक पत्थर की मूर्ति मिली है. इस मूर्ति में एक ही शिला पर शिवलिंग के साथ कई कलाकृतियां बनी हुई हैं.
ग्रामीण बता रहे 100 साल पुरानी : गांव में मूर्ति निकलने की खबर मिलने के बाद लोग उमड़ पड़े. सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है. इस संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि यह मूर्ति करीब 100 साल पुरानी है. इस मूर्ति को पंच भैया की मूर्ति बताया है. (Ancient idol found during excavation) (Villagers gathered to see Ancient idol)