ETV Bharat / state

लापरवाही: संक्रमित महिला की रास्ते में ही मौत, एम्बुलेंस चालक ने घर पर छोड़ा शव - MP latest news

जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की दूसरे अस्पताल में ले जाते समय ही मौत हो गई, जिसके बाद एम्बुलेंस चालक ने शव को घर पर ही छोड़ दिया.

Infected woman died
संक्रमित महिला की रास्ते में ही मौत
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:00 PM IST

शिवपुरी। जिले के एक निजी अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जिसके बाद महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. एम्बुलेंस चालक ने महिला के शव को घर पर ही छोड़कर चले गए.

10 दिन पहले महिला हुई थी भर्ती

महिला के भाई ने बताया है कि वह अस्पताल में 10 दिन से भर्ती थी. ऑक्सीजन कम होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई, जिसके बाद शव को एम्बुलेंस चालक ने घर पर ही छोड़ दिया. महिला के तीन छोटे बच्चे हैं और पति की दो साल पहले ही मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुनकर घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संक्रमित महिला की रास्ते में ही मौत

INDORE: कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को तहसीलदार ने मारी लात

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू है. वहीं, लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह कोरोना कर्फ्यू का पालन करें. बेवजह घर से बाहर न निकलें, मास्क पहनकर रहें, लोगों से दूरी बनाकर रखें.

शिवपुरी। जिले के एक निजी अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से अस्पताल ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जिसके बाद महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. एम्बुलेंस चालक ने महिला के शव को घर पर ही छोड़कर चले गए.

10 दिन पहले महिला हुई थी भर्ती

महिला के भाई ने बताया है कि वह अस्पताल में 10 दिन से भर्ती थी. ऑक्सीजन कम होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई, जिसके बाद शव को एम्बुलेंस चालक ने घर पर ही छोड़ दिया. महिला के तीन छोटे बच्चे हैं और पति की दो साल पहले ही मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुनकर घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संक्रमित महिला की रास्ते में ही मौत

INDORE: कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को तहसीलदार ने मारी लात

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू है. वहीं, लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह कोरोना कर्फ्यू का पालन करें. बेवजह घर से बाहर न निकलें, मास्क पहनकर रहें, लोगों से दूरी बनाकर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.