शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत खोड़ स्थित बरेला चौराहे पर रातों-रात संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा बिना अनुमति के स्थापित कर दी गई, जिसकी सूचना मिलते ही खोड़ पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि इस पूरे मामले में प्रशासन और पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है.
अवंति बाई लोधी की भी लगाई गई थी प्रतिमा
इससे पहले भी 2 सितंबर 2020 को पिछोर के बाचरोंन चौराहे पर रात के वक्त अवंति बाई लोधी की प्रतिमा लगा दी गई थी, जिसे लेकर खासा हंगामा मचा हुआ था, जिसमें 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं आज भी प्रतिमा उसी चौराहे पर स्थापित है.