शिवपुरी। जिले के कोलारस में मंडी कर्मचारियों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी रही. मंगलवार को सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंडी प्रांगण में स्थित मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ किया. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मॉडल एक्ट के खिलाफ कोलारस में मंडी अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन भत्तों की सुरक्षा की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी.