शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारी इस महीने में दूसरी बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पूर्व में उन्हें 15 दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर एक बार फिर 25 सितंबर से दोबारा हड़ताल पर चले गए हैं.
जिले की पोहरी में कृषि उपज मंडी के अधिकारियों- कर्मचारियों, हम्मालों और व्यापारियों की हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रही. मंगलवार को मंडी कार्यालय के गेट पर धरना देकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों द्वारा भी मंडी एक्ट के विरोध में खरीदी नहीं की जा रही है. मंडी कर्मचारियों की मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को हम्माल और व्यापारियों ने भी धरना स्थल मंडी प्रांगण में पहुंचकर अपना समर्थन दिया है.
पोहरी कृषि उपज मंडी के निरीक्षक राकेश सेन ने बताया कि, सरकार द्वारा मंडी एक्ट लागू करने के बाद वेतन भत्तों को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जा रहा है. जिसके विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सभी मंडी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जब तक सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाती हड़ताल जारी रहेगी.