शिवपुरी। बैराड़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेवला में बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने एंटी भू माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की . सरकारी तालाब की करीब 50 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया.
- अतिक्रमण हटाने के तहत कार्रवाई
ग्राम पंचायत ढेवला में सरकारी तालाब पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन का शिंकजा कसते हुए कार्रवाई की. प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया.
अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, एक जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त
- तालाब की जमीन पर कब्जा कर दबंग कर रहा था खेती की तैयारी
बैराड़ तहसीलदार विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ढेवला गांव के सरकारी तालाब की जमीन पर चारों ओर पत्थर की बाउंड्री वॉल बनाकर आरोपी पदम यादव ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. आरोपी सरकारी तालाब की जमीन पर कब्जा कर खेती करने की तैयारी कर रहा था.जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बैराड़ तहसील में की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को तहसीलदार विजय शर्मा के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और तालाब पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया.