शिवपुरी। जिले भर में अवैध रूप से गांजे का व्यापार तेजी से फलफूल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ रखने वाले आरोपी को 4 सितंबर यानी गुरुवार को धर दबोचा, जिसके कब्जे से 9 किलोग्राम गांजा और एक बाइक जब्त कर ली.
दरअसल, थाना प्रभारी रिपुदमन राजावत को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर सवार होकर अवैध रूप से गांजे की सप्लाई कर रहे है, जो झांसी से शिवपुरी की तरफ आ रहे थे. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थनरा चौकी के सामने चेकिंग की. इस दौरान दोनों युवकों को रोका गया, लेकिन एक व्यक्ति पुलिस को देखकर रफूचक्कर हो गया. हालांकि बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति को इस दौरान पकड़ लिया गया, जिसके पास से 9 किलोगग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है.
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना नाम सोनू साहू बताया, जो झांसी के उनाव गेट मोहल्ला का निवासी है. वहीं फरार अन्य आरोपी का नाम अवधेश साहू बताया गया. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ दिनारा थाना पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रिपुदमन राजावत, चौकी प्रभारी सब उप निरीक्षक विनोद गौतम, सब उप निरीक्षक संजय भगत, प्रधान आरक्षक ताराचंद, आरक्षक अरविंद, आरक्षक आशीष, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक दीपेन्द्र, आरक्षक मनोज, आरक्षक पुष्पेन्द्र, आरक्षक रामवीर, आरक्षक मृत्युंजय, आरक्षक अंकित सिंह, आरक्षक मनीष की सराहनीय भूमिका रही.