शिवपुरी। फिजिकल थाने में पदस्थ महिला थाना प्रभारी अनीता मिश्रा द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अभद्रता के कई मामले संज्ञान में आए हैं.
![shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2486862_image.jpg)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दरअसल, निजी न्यूज चैनल की महिला पत्रकार शालू गोस्वामी अपने भाई के साथ हुई मारपीट और सोने की चेन छीन ले जाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचीं थीं. लेकिन थाना प्रभारी ने सही कार्रवाई न करते हुए महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला पत्रकार का कहना है कि जब वो अपने भाई के साथ हुई वारदात के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचीं तो उचित कार्रवाई करने की बजाय अभद्रता करने लगीं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
पीड़ित मीडियाकर्मी के साथ तमाम पत्रकारों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई. इस दौरान सभी ने पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.