शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ थाना झलवासा गांव में रहने वाले परमाल जाटव और उनके पूरे परिवार ने एसपी ऑफिस के बाहर डेरा जमा लिया है. इस परिवार ने खटिया बिस्तर जमाकर वहीं पर खाना बनाया. परिवार का कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं हो जाती जब तक वह एसपी ऑफिस से नहीं जाएंगे.
मामला क्या है पूरा
दरअसल, मामला पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव पर इस परिवार ने सुरेश राठखेड़ा को वोट नहीं दिया था. इसी बात को लेकर इस पूरे परिवार को धाकड़ समाज के लोग परेशान करते हैं, और जब उसकी सुनवाई बैराड़ थाने पर भी नहीं हुई तब उन्होंने यह कदम उठाया.
क्या कह रहे जिम्मेदार
इस पूरे मामले पर शिवपुरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया का कहना है कि यह मामला सामने आया है और इस मामले पर तत्काल जांच करवा ली जाएगी, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या दलित परिवार को मिलेगा न्याय
यह दलित परिवार बीते कई दिनों से धाकड़ समाज की प्रताड़ना से परेशान होकर एसपी ऑफिस के सामने खटिया बिस्तर डालकर रह रहा है और वहीं पर खाना बना रहा है. दलित परिवार द्वारा वोट ना देने के कारण अब धाकड़ समाज के लोग उसे आए दिन परेशान कर रहे हैं. अब दलित परिवार का कहना है कि हम लोगों को न्याय चाहिए वरना हम एसपी ऑफिस के बाहर ही बैठे रहेंगे. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार भूरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है और तत्काल दिखवा लिया जाएगा.