शिवपुरी। मां वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए कोलारस से पांच व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर रवाना हुए हैं, जो साइकिल से ही कटरा तक जाएंगे और वैष्णों देवी के दर्शन करेंगे.
इन पांचों का नाम अशोक कुशवाह, मोनू बाथम, संतोष सेन, हाकम कुशवाह और सिद्धार्थ कुशवाह है. इन सभी ने बताया कि वो हर साल साइकिल से वैष्णों देवी की यात्रा के लिए जाते हैं. इस बार भी वह दर्शन करने साइकिल से जा रहे हैं.
अशोक कुशवाह ने बताया कि यह उनकी 18 वीं यात्रा है. वह हर साल साइकिल से ही वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं. लगभग 10 से 12 दिनों में वैष्णों देवी पहुंच कर बस या अन्य साधनों से आ जाते हैं.
यात्रा को रवाना करने से पहले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे द्वारा 5 लोगों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सभी को नई साइकिल, मास्क, सैनिटाइजर, रैन कोर्ट, फस्टएड किट के साथ श्रीफल भेंट किया गया.