ETV Bharat / state

उत्तराखंड हादसे में शिवपुरी के चार युवक लापता, एसपी ने मदद के लिए भेजा दल

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में शिवपुरी के 4 युवक लापता हो गए हैं. लापता युवकों को ढूंढ़ने के लिए शिवपुरी से युवकों के परिजन भी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए. पुलिस अधीक्षक ने लापता युवकों के परिवार जनों की सहायता के लिए दल गठित कर उत्तराखंड भेजा है.

File photo
फाईल फोटो
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 10:04 PM IST

शिवपुरी। उत्तराखंड ग्लेशियर तबाही में शिवपुरी के चार युवक लापता हो गए. लापता चारों युवक ऋषिकेश के एक पावर प्लांट में काम करते थे. लापता युवकों की पुष्टि होने के बाद ऋषिकेश पावर प्लांट कंपनी ने युवकों के परिवार जनों को दस्तावेज लेकर देहरादून बुलाया. पुलिस प्रशासन ने परिजनों के सहयोग के लिए एक दल देहरादून के लिए रवाना किया है.

राजेश सिंह चंदेल, एसपी
  • परिवार के सहयोग के लिए भेजा दल

यह चारों शिवपुरी जिले की मड़ीखेड़ा पंचायत के धमकन और नरवर के रहने वाले हैं. जो ऋषिकेश में बन रहे पावर प्लांट के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे. परिजनों के अनुसार भानु प्रताप सिकरवार और चचेरे भाई गजेंद्र सिंह पवैया, सोनू नरवरिया और राकेश नरवरिया चमोली के प्लांट में वेल्डर के रुप में काम करते थे. देहरादून से कंपनी के फोन आने के बाद परिजन चमोली रवाना हो गए. उत्तराखंड में चमोली अंतर्गत जहां ग्लेशियर टूटकर तबाही लाया वहीं ऋषिकेश पावर प्लांट तैयार किया जा रहा था. अचानक आए सेलाब में करोड़ो का प्लांट बह गया. वहीं कई मजदूरों की बहने की खबर आ रही है. जब शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि परिवार के सहयोग के लिए एक टीम गठित कर देहरादून भेज दी गई है.

यह भी जानेः चमोली आपदा में शिवपुरी के चार युवक लापता, देहरादून रवाना हुआ परिवार

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan tweeted
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में लापता युवकों के संबंध में ट्वीट किया है. सीएम ने ट्वीट में लिखा कि हम उत्तराखंड में शिवपुरी के लापता युवकों के सुरक्षित लौटने की कामना करता हुं. सीएम ने ट्वीट में कहा कि हम उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है.

शिवपुरी। उत्तराखंड ग्लेशियर तबाही में शिवपुरी के चार युवक लापता हो गए. लापता चारों युवक ऋषिकेश के एक पावर प्लांट में काम करते थे. लापता युवकों की पुष्टि होने के बाद ऋषिकेश पावर प्लांट कंपनी ने युवकों के परिवार जनों को दस्तावेज लेकर देहरादून बुलाया. पुलिस प्रशासन ने परिजनों के सहयोग के लिए एक दल देहरादून के लिए रवाना किया है.

राजेश सिंह चंदेल, एसपी
  • परिवार के सहयोग के लिए भेजा दल

यह चारों शिवपुरी जिले की मड़ीखेड़ा पंचायत के धमकन और नरवर के रहने वाले हैं. जो ऋषिकेश में बन रहे पावर प्लांट के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे. परिजनों के अनुसार भानु प्रताप सिकरवार और चचेरे भाई गजेंद्र सिंह पवैया, सोनू नरवरिया और राकेश नरवरिया चमोली के प्लांट में वेल्डर के रुप में काम करते थे. देहरादून से कंपनी के फोन आने के बाद परिजन चमोली रवाना हो गए. उत्तराखंड में चमोली अंतर्गत जहां ग्लेशियर टूटकर तबाही लाया वहीं ऋषिकेश पावर प्लांट तैयार किया जा रहा था. अचानक आए सेलाब में करोड़ो का प्लांट बह गया. वहीं कई मजदूरों की बहने की खबर आ रही है. जब शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि परिवार के सहयोग के लिए एक टीम गठित कर देहरादून भेज दी गई है.

यह भी जानेः चमोली आपदा में शिवपुरी के चार युवक लापता, देहरादून रवाना हुआ परिवार

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan tweeted
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में लापता युवकों के संबंध में ट्वीट किया है. सीएम ने ट्वीट में लिखा कि हम उत्तराखंड में शिवपुरी के लापता युवकों के सुरक्षित लौटने की कामना करता हुं. सीएम ने ट्वीट में कहा कि हम उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.