शिवपुरी। जिले के कोलारस में तरबूज खाने से 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. जबकि अभी भी 3 बच्चों का इलाज किया जा रहा है. ये घटना कोलारस के बैरसिया कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि बच्चों ने फेरीवाले से तरबूज खरीद कर खाया था, इसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों को इलाज के लिए पहले कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था लेकिन बाद में इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सूचना लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों के कोविड सैंपल भी लिए हैं.
दूषित भोजन खाने से बच्चों की मौत
कोलार के आदिवासी बहुल गांव का ये मामला बताया जा रहा है. गांव वालों के अनुसार दोपहर में फेरीवाला आया था जिससे बच्चों ने तरबूज खरीदकर खाया था. तरबूज खाने के बाद से बच्चों को उल्टी-दस्त और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत होने लगी थी. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों के परिजन से पूछताछ की. जिसमें किसी ने भी साफ-साफ किसी बात का दावा तो नहीं किया लेकिन सभी बच्चों के तरबूज खाने के बाद हालत बिगड़ने की बात कहते हुए नजर आए.
जबलपुर: अंतिम संस्कार का सामान बेचते नगर निगम कर्मचारी
गांव में सैंपलिंग, सीमाएं सील
स्वास्थ्य विभाग फिलहाल बच्चों की मौत का कारण दूषित खाना मान रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर अन्य लोगों के सैंपल भी लिए हैं. इस दौरान कई लोगों को सर्दी-जुखाम होने की बात भी सामने आई है. फिलहाल प्रशासन ने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है.