शिवपुरी। शहर के गोवर्धन थाना के बसई के पास आमवाली चौकी क्षेत्र से मंगलवार की दोपहर दो चरवाहे सहित 200 बकरियां गायब होने का मामला सामने आया है. श्योपुर जिले के सहसराम निवास चरवाहा लोकेन्द्र पाल और उसका नौकर छिंग्गा आदिवासी गोवर्धन थाने के बसई के जंगल में बकरियां चरा रहे थे, और वहीं से गायब हो गए.
मंगलवार की शाम 7 बजे परिजनों ने चरवाहे सहित बकरियों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. दो चरवाहे 200 बकरियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत और गोवर्धन थाना पुलिस जंगल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया.
इस पर बुधवार की सुबह सर्चिंग के दौरान दोनों चरवाहे सकुशल जंगल में पुलिस को मिले, लेकिन सभी बकरियां अभी भी गायब हैं. पुलिस जंगल से लौटे चरवाहों से पूछताछ में जुटी है, वहीं बकरियों की भी तलाश की जा रही है.