ETV Bharat / state

गंदे पानी की सप्लाई से लोग पड़ रहे हैं बीमार, प्रशासन केवल चेतावनी का बोर्ड लगाकर निश्चिन्त - नदी में कचरा

प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरे शहर में लोग गंदे पानी के इस्तेमाल की वजह से बीमार पड़ रहे है. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

गंदे पानी की सप्लाई से लोग पड़ रहे हैं बीमार
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 1:01 PM IST

श्योपुर। कई लोगों की शिकायत है कि उनके घरों में जहरीला पानी सप्लाई किया जा रहा है. विजयपुर की क्वारी नदी से शहरभर में पानी सप्लाई किया जाता है, उसी नदी में शहर भर के नालों की निकासी है. इधर लोगों का कहना है कि दूषित पानी की वजह से वे आए दिन बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

गंदे पानी की सप्लाई से लोग पड़ रहे हैं बीमार

क्वारी नदी में कचरा फेंकने पर 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. इसके लिए नदी के किनारे बाकायदा बोर्ड भी लगा हुआ है, जिसमें चेतावनी भरे शब्दों में लिखा है कि 'अगर नदी में वाहन धोया या फिर पूजा की सामग्री फेंकी, तो 500 रुपए का जुर्माना लगेगा'. आश्चर्य की बात ये है कि प्रशासन की नजर में नदी पूजा की सामग्री से तो दूषित हो रही है, लेकिन शहर भर के नाले जिनकी निकासी नदी में है, वह नाले को दूषित नहीं कर रहे, इसलिए शायद कई बार शहरवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.

प्रशासन की अनदेखी की वजह से लोग चर्म रोग, डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों से परेशान हैं.

श्योपुर। कई लोगों की शिकायत है कि उनके घरों में जहरीला पानी सप्लाई किया जा रहा है. विजयपुर की क्वारी नदी से शहरभर में पानी सप्लाई किया जाता है, उसी नदी में शहर भर के नालों की निकासी है. इधर लोगों का कहना है कि दूषित पानी की वजह से वे आए दिन बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

गंदे पानी की सप्लाई से लोग पड़ रहे हैं बीमार

क्वारी नदी में कचरा फेंकने पर 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. इसके लिए नदी के किनारे बाकायदा बोर्ड भी लगा हुआ है, जिसमें चेतावनी भरे शब्दों में लिखा है कि 'अगर नदी में वाहन धोया या फिर पूजा की सामग्री फेंकी, तो 500 रुपए का जुर्माना लगेगा'. आश्चर्य की बात ये है कि प्रशासन की नजर में नदी पूजा की सामग्री से तो दूषित हो रही है, लेकिन शहर भर के नाले जिनकी निकासी नदी में है, वह नाले को दूषित नहीं कर रहे, इसलिए शायद कई बार शहरवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.

प्रशासन की अनदेखी की वजह से लोग चर्म रोग, डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों से परेशान हैं.

Intro:Body:विजयपुर जिला श्योपुर

आपने पूजा का सामान भी डाला तो 500 का जुर्माना और एक तरफ नगर परिषद को गंदे नालों से नदी को जहरीला बनाने का हक

विजयपुर गंदे नालों के पानी से भर रही क्वारी नदी, उसी नदी के बोर व कुओं से सप्लाई हो रहा पीने का पानी। सारे नियम-कायदे आम जनता के लिए बनते हैं। कार्रवाई का सामना भी आमजन करता है। जो अफसर नियम बनाते हैं, वहीं नियमों की धज्जियां उड़ाएं तो उनका बाल भी बांका नहीं होता।
यकीन नहीं होता तो विजयपुर की क्वारी नदी, वहां लागू स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद के नियमों को पढ़िए और फिर हकीकत पर नजर दौड़ाईए। दरअसल, क्वारी नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए विजयपुर एसडीएम और नगर परिषद के सीएमओ ने नदी किनारे और बड़े पुल पर बोर्ड लगा दिए हैं। इन बोर्ड पर मोटे-मोटे अक्षरों में चेतावनी लिखी हुई है, 'अगर नदी में वाहन धोया या फिर पूजा की सामग्री फेंकी तो 500 रुपए का जुर्माना लगेगा'। इन्हीं बोर्डों के आसपास नजर दौड़ाए तो बस स्टैण्ड की साइड से तीन नाले और मंडी की ओर से दो नालों का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। इन नालों से नदी का पूरा पानी काला पड़ गया है, जिससे सड़ांध की बदबू उठती है।
और यहीं का पानी पिला रहे जनता को
डर से रोंगटे खड़े कर देने वाली बात यह है कि, नालों के पानी से भरी इसी नदी में नगर परिषद ने पांच बोर कराए हुए हैं, इसके अलावा एक कुआं तो नदी के बीच और एक किनारे पर खोदा हुआ है। बोर के पानी की गुणवत्ता को आंखों से किसी को नहीं दिख सकती, लेकिन कुओं में जो पानी भरा है वह मटमेला है। यही गंदा पानी नलों से होकर पीने के लिए सप्लाई होता है। नतीजा पूरे शहर में चर्म रोग, डायरिया व पेट संबंधी बीमारियों के 8-10 मरीज सामने आ रहे हैं।

बाईट. 01-रोशन लाल गर्ग (वरिष्ठ नागरिक विजयपुर)

बाईट. 02-मनोज पाराशर (स्थानीय विजयपुर)

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
Last Updated : Nov 19, 2019, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.