श्योपुर। शहर की नालियां जाम होने से घरों की दहलीज तक पानी भरने लगा है. नगर पालिका की लापरवाही के कारण मोहल्लों की नालियां साफ नहीं होने से गलियों में घुटनों तक पानी भर रहा है. जिससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका को अवगत कराया है, इसक बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
स्टेशन रोड पर बनी कॉलोनी बाईपास पर नालियां जाम हो जाने के कारण सड़क पर घुटनों तक पानी भरा है, लेकिन नगर पालिका नालियों की साफ-सफाई के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है, जिससे मोहल्लेवासी बहुत परेशान हैं और घरों में कैद हैं.
गलियों में पानी भर जाने से मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे मलेरिया जैसी कई नई-नई बीमारियां भी पैदा होने की आशंका बढ़ गई है, मोहल्लेवासियों द्वारा कई बार नगर पालिका को अवगत कराए जाने के बाद भी अभी तक नालियों की साफ सफाई नहीं हुई है.