श्योपुर। श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के ग्राम बेनीपुर के ग्रामीण सड़क पर हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ग्रामीण के साथ मौजूद रहे.
ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क पर जलभराव के चलते यहां से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क के आसपास हैडपंपों और कुएं में गंदा पानी जा रहा है, जिससे पेयजल दूषित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि, सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया है. जिसके चलते ग्राम पंचायत भी सीसी में सुधार करने में मजबूर है. तहसीलदार ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.