श्योपुर। बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को अपनी सूखती हुई धान की फसल को देखकर फूट पड़ा. शासन-प्रशासन के सामने जाहिर करने सोमवार सुबह 10 बजे से रात 9.30 बजे तक ग्रामीणों ने विद्युत सबस्टेशन में धरना दिया. ग्रामीणों के इस धरने की जानकारी के बावजूद न तो मौके पर बिजली विभाग से कोई भी अधिकारी पहुंचा और न ही प्रशासन का आला अधिकारी.
बंद कराई पावर सप्लाई
ये मामाल रघुनाथपुर क्षेत्र के अर्रोदरी गांव का है, जहां किसानों का गुस्सा खेतों में सूखती हुई धान की फसल को देखकर फूट पड़ा. गुस्साए ग्रामीण रघुनाथपुर विद्युत सबस्टेशन को घेर कर धरने पर बैठ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने सबस्टेशन पर मिले लाइनमैंन से पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवा दी और उसे बंधक बना लिया. जिसके बाद दिन भर रघुनाथपुर कस्बा सहित आसपास के करीब 24 गांवों में बिजली की सप्लाई बाधित रही.
ये भी पढ़ें- अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए शासन प्रतिबद्ध, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा
बता दें, ग्रामीणों की मांग है कि, पहले बिजली कंपनी के भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को वहां से हटाया जाए और इसके बाद उनकी बिजली सप्लाई की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए. इसके बाद ही वे अपना धरना खत्म करेंगे.