श्योपुर। विजयपुर में बेखौफ होते जा रहे बदमाशों ने देर रात एक व्यापारी के घर के बाहर कट्टे से फायर करके इलाके में दहशत फैला दी. फायर करने वाले दोनों बदमाशों के सिर पर हेलमेट होने की वजह से उन्हें कोई पहचान नहीं सका, लेकिन यह पूरी घटना व्यापारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान किए जाने का काम शुरू कर दिया है.
मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी इलाके की है. जहां सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे हेलमेट लगाकर आए दो हथियार धारी बदमाशों में से एक ने व्यापारी संतोष के घर के बाहर कट्टे से हवाई फायर कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश थोड़ी देर के लिए रुके और कट्टे में दूसरा राउंड लोड करने लगे. लेकिन लोगों का शोर शराबा सुनकर वह कुछ सेकेंड वहां रुकने के बाद भाग गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हेलमेट लगाकर दो बदमाश पहले व्यापारी के घर के सामने पहुंचते हैं, इसके बाद उनमें से एक कट्टा निकालता है और हवाई फायर कर देता है. फिर दोनों उसे फिर से लोड करने का प्रयास करते हैं, फिर थोडी देर रुकने के बाद वह भागने लगते हैं. बदमाशों ने व्यापारी के घर के बाहर हवाई फायर क्यों किया, इस बात का अभी पता नहीं लग सका है और न ही आरोपियों का कोई सुराग अभी तक मिला है.
चर्चा है कि, बदमाशों ने व्यापारी को धमकाने के लिए और उससे रुपए ऐठने के लिए उनके घर के बाहर हवाई फायर करके दहशत फैलाई है.क्योंकि, इसी तरह के बदमाश 27 दिन पहले इन्हीं व्यापारी की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर उनसे लूट करने की कोशिश कर चुके हैं. घटना के बाद विजयपुर थाना पुलिस मौके पर जरूर पहुंची लेकिन पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन करने की वजह सड़क पर पड़े कारतूस के खाली होगा को लेकर वहां से लौट आई है. नगर वासियों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है.