श्योपुर। रविवार को शाम करीब 6 बजे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अल्प प्रवास पर श्योपुर पहुंचे. इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ गुना में शहीद हुए पुलिस आरक्षक संतराम मीणा के गृह ग्राम व गोहर में स्थित शहीद के घर पहुंचे. तोमर ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके बाद उन्होंने सरकार से स्वीकृत हुई एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक शहीद आरक्षक की पत्नी वर्षा रावत को दिया. (Guna Encounter Case)
शहीद की पत्नी के जज्बे को सलाम : इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, कलेक्टर शिवम वर्मा और एसपी आलोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से शहीद पुलिस जवान की पत्नी वर्षा रावत ने कहा कि वह अपने पति की जगह स्वयं पुलिस की नौकरी करना चाहती हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी शहीद की पत्नी के जज्बे को सलाम है, जो इस तरह की घटना होने के बाद देश सेवा के लिए स्वयं पुलिस की नौकरी करना चाहती हैं.
मंत्री ने शोक संवेदना जताई : इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से कहा कि गुना में शिकारियों को पकड़ने पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था गया था. इनमें एक हमारे श्योपुर जिले का जवान भी शामिल था. आज उनके परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करके शासन से स्वीकृत एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई है.
(Union Minister Narendra Singh Tomar handover check) (Check of one crore to wife of a police jawan) (Guna bullet incident) (Guna Encounter Case)