ETV Bharat / state

विवाद में देवरानी ने लगाई फांसी, 24 घंटे बाद जेठानी ने भी की खुदकुशी

श्योपुर के विजयपुर में देवरानी और जेठानी के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद देवरानी ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद जेठानी पर आरोप लगने लगे और जेठानी ने भी खुदकुशी कर ली.

Two women of same family hanged in Basantpura village of Sheopur
विवाद में देवरानी ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:33 PM IST

श्योपुर: विजयपुर के अगरा थाना क्षेत्र के बसंतपुरा गांव में एक परिवार की देवरानी और जेठानी के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद देवरानी ने घर की पाटौर में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद सभी लोग जेठानी को दोषी ठहराने लगे. जिससे दुखी होकर उसने भी खेत पर पहुंचकर पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अगरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर अस्पताल भिजवा दिया. जहां चिकित्सक बसंत शाक्य ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. इस वजह से 3 घंटे तक पोस्टमार्टम के इंतजार में रखा रहा. हालांकि बाद में डॉ. प्रदीप ने शव का पोस्टमार्टम किया.

देवरानी-जेठानी में हुई थी कहासुनी

जानकारी के अनुसार बसंतपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय नैना बाई की जेठानी रामपति से कहासुनी हो गई. ये बात नैना को चुभ गई और उसने मौका मिलते ही अपने घर की पाटौर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद मृतिका के सभी परिजन रामपति को कसूरवार ठहराने लगे और उससे कहासुनी करने लगे. जिसके बाद रामपति किसी को बताए बिना खेत पर चली गई और वहां पेड़ पर फंदा बांधकर झूल गई. सुबह होने पर जब ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

डॉक्टर ने किया पोस्टमार्टम के लिए इनकार

विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल में ड्यूटी पर मिले चिकित्सक बसंत शाक्य ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. अस्पताल में उस दौरान कोई अन्य चिकित्सक नहीं था. जिसके चलते मृतिका का शव 3 घंटे तक पोस्टमार्टम के इंतजार में रखा रहा. बाद में डॉ. प्रदीपकुमार मौके पर पहुंचे, तब जाकर उन्होंने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया. विजयपुर के अस्पताल में इस तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं. कई मरीज इलाज के अभाव में दम भी तोड़ चुके हैं.

श्योपुर: विजयपुर के अगरा थाना क्षेत्र के बसंतपुरा गांव में एक परिवार की देवरानी और जेठानी के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद देवरानी ने घर की पाटौर में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद सभी लोग जेठानी को दोषी ठहराने लगे. जिससे दुखी होकर उसने भी खेत पर पहुंचकर पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अगरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर अस्पताल भिजवा दिया. जहां चिकित्सक बसंत शाक्य ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. इस वजह से 3 घंटे तक पोस्टमार्टम के इंतजार में रखा रहा. हालांकि बाद में डॉ. प्रदीप ने शव का पोस्टमार्टम किया.

देवरानी-जेठानी में हुई थी कहासुनी

जानकारी के अनुसार बसंतपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय नैना बाई की जेठानी रामपति से कहासुनी हो गई. ये बात नैना को चुभ गई और उसने मौका मिलते ही अपने घर की पाटौर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद मृतिका के सभी परिजन रामपति को कसूरवार ठहराने लगे और उससे कहासुनी करने लगे. जिसके बाद रामपति किसी को बताए बिना खेत पर चली गई और वहां पेड़ पर फंदा बांधकर झूल गई. सुबह होने पर जब ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

डॉक्टर ने किया पोस्टमार्टम के लिए इनकार

विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल में ड्यूटी पर मिले चिकित्सक बसंत शाक्य ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. अस्पताल में उस दौरान कोई अन्य चिकित्सक नहीं था. जिसके चलते मृतिका का शव 3 घंटे तक पोस्टमार्टम के इंतजार में रखा रहा. बाद में डॉ. प्रदीपकुमार मौके पर पहुंचे, तब जाकर उन्होंने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया. विजयपुर के अस्पताल में इस तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं. कई मरीज इलाज के अभाव में दम भी तोड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.