श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इकलोद रोड पर पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार रामचरण, राम सिंह प्रजापति बुरी तरह घायल हो गए.
दोनों को टक्कर मारने के बाद मौके से वाहन चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया. बाइक सवार अपने गांव मांगरोल से ग्राम आर्रोद अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे, तभी इकलोद रोड पर एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी.
जिससे 65 वर्षीय वृद्ध का पैर फैक्चर हो गया. मौके पर पहुंची डायल 100 ने विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती करवाया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध की हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है.