श्योपुर। राजस्थान के टोंक के सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया गुरूवार को मध्यप्रदेश की सीमा में सामरसा चौकी पर प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचने की जानकारी लेने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि मप्र की ये पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा राजस्थान में फंसे मजदूरों को घर बुला कर मप्र सरकार ने सरामनीय काम किया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत किया.
सांसद जौनपुरिया ने कहा कि इस समय देश कोरोना माहमारी से जूझ रहा है. मध्यप्रदेश के 2 हजार से अधिक मजदूर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में फसे लॉकडाउन में मजदूरी नहीं मिलने के कारण इन परिवारों के सामने भूखा मरने की नौबत आ गई थी, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो इन मजदूरों के अपने घर लाने के लिए कदम उठाया है वो बहुत सराहनीय है.
बता दें कि प्रशासन ने बसों के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग के साथ लोगों को अपने राज्य में लाकर उनके लिए ठहरने, खाने-पीने की परीक्षण की सुविधाएं देने की की अच्छी व्यवस्था की है और सभी को अपने-अपने जिलों में भिजवाया. अभी तक 2,388 मजदूरों को श्योपुर स्थित बाॅर्डर सामरसा चौकी से होते घर वापस भेजा जा चुका है.