श्योपुर। सितंबर के मध्य में नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए आठ अफ्रीकी चीतों में से दो और चीतों को रविवार को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया. इसी के साथ अब तक पांच चीतों को पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया जा चुका है, वहीं शेष बचे 3 चीतों को भी आज रिलाज किया जा सकता है.
बड़े बाड़े से बाहर हुआ खूंखार तेंदुआ: बता दें कि, पिछले 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण में 8 चीते लाए गए थे, जिन्हें पीएम ने राष्ट्रीय उद्यान में एक मंच से 'लीवर' घुमाकर लकड़ी के पिंजड़ों के दरवाजे खोलकर इन चीतों को विशेष बाड़ों में पृथकवास में छोड़ा था. लंबे इंतजार के बाद चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों ने सबसे पहले दो चीतों को बड़े-बाडे में रिलीज किया था, उनकी गतिविधि देखकर चीता टास्क फोर्स ने एक और नर चीते को कुछ दिन के अंतराल के बाद रिलीज कर दिया, 5 मादा चीतों को रिलीज नहीं किया जा रहा था. इसके पीछे की वजह बाडे में मौजूद खूंखार तेंदुआ था, जो पिछले शनिवार को वन विभाग द्वारा तेंदुए के लिए लगा कर रखी गई बांस से बनी सीढी से होकर बाड़े से बाहर निकल गया.
Kuno Cheetah बड़े बाड़े से बाहर हुआ खूंखार तेंदुआ, अब मोदी के चीतों को कोई खतरा नहीं
आज रिलीज हो सकते हैं 3 चीते: अब खूंखार तेंदुआ के बाहर निकल जाने के बाद कूनो के अधिकारियों ने देरी किए बगैर, टास्क फोर्स के अधिकारियों से चर्चा करके रविवार को 2 और मादा चीतों को रिलीज कर दिया. बताया जा रहा है कि, बाकी 3 मादा चीतों को आज बड़े बाड़े में रिलीज किया जा सकता है, हालांकि इस बारे में राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य के डीएफओ प्रकाश वर्मा से संपर्क ना होने के कारण कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.