श्योपुर। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों में चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. हाल में ही एक ऐसी ही मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद ढेंगदा स्थित कोविड सेंटर में भर्ती हुए आरईएस कर्मचारी संतोष गर्ग के चंबल कॉलोनी स्थित घर पर बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने, नगदी व एलईडी टीवी समेत करीब 2 लाख रुपए का सामान समेट ले गए.
मामले की जानकारी संतोष को तब हुई जब गुरुवार की सुबह कोविड सेंटर से अपने पड़ोसी को फोन करके पूछा कि सेनिटाइजर करने वाले लोग उनके घर पर सेनिटाइजेशन करने आ गए या नहीं. इस पर पड़ोसी ने उनके घर में देखा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था. जिसे देखकर पड़ोसी ने कहा कि आपके पत्नी-बच्चे आ गए क्या. इस पर लिपिक ने कहा कि नहीं वे तो सबलगढ़ हैं. तब पड़ोसी बोला कि फिर आपका गेट क्यों खुला हुआ है. ये सुनते ही उन्होंने पड़ोसी को पास जाकर देखने के लिए कहा और पड़ोसी ने वहां पहुंचकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था.
जिसे लेकर उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को फोन करके चोरी होने की जानकारी देकर पुलिस को मौके पर बुलाया. संतोष की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने चोरी हुए सामान की सूची तैयार करके मामले की जांच शुरु कर दी है. फिलहाल पुलिस ने 70 से 80 हजार रुपये की चोरी आंकी है.
![theft in government employee house](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-she-01-chori-kantenment-pkg-mp10035_24072020151635_2407f_1595583995_1009.jpg)
बता दें संतोष गर्ग कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. इस वजह से वे कोविड सेंटर में भर्ती थे. उनकी पत्नी व बच्चे सबलगढ़ स्थित घर पर रह रहे थे. जिससे उनका चंबल कॉलोनी में स्थित आवास बिल्कुल सूना था. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
संतोष गर्ग अब पूरी तरह स्वस्थ होकर गुरूवार शाम को अपने घर लौटे चुके हैं. उन्होंने कहा कि घर में चोरी हो जाने से उन्हें आर्थित क्षति पहुंची है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.